कीर्ति कुल्हारी बी-टाउन की सबसे टैलेंटेड और वर्सटाइल एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं और ये वर्सटैलिटी सिर्फ उनकी एक्टिंग ही नहीं बल्कि स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस में भी नज़र आती है. देखिये कीर्ति के कुछ कमाल के साड़ी लुक्स जो ना सिर्फ आपको साड़ी पहनने के लिए इंस्पायर करेंगे बल्कि आप इनसे साड़ी स्टाइलिंग के काफी टिप्स भी ले सकती हैं.
आप भी ट्राय कर सकते हैं कीर्ति की तरह कलर-ब्लॉक्ड साड़ी. कीर्ति ने कैंडी कलर्ड साड़ी को एक क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज़ और स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ बहुत खूबसूरती से स्टाइल किया है.
क्रॉप्ड पैन्ट्स तो हम सबने पहने हैं लेकिन इस क्रॉप्ड साड़ी लुक को कीर्ति बड़ी खूबसूरती से कैरी कर रही हैं और पूरी तरह से रॉक कर रही हैं.
इस प्लेन रेड साड़ी को कीर्ति ने जिस तरह से एक विक्टोरियन इंस्पायर्ड ब्लाउज़, स्लीक हेयर, रेड लिप्स और लेयर्ड नेकपीस के साथ स्टाइल किया है उसमें वो किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं. साड़ी ही नहीं कीर्ति का पूरा मेकअप भी काफी विंटेज वाइब्स दे रहा है।
स्कैल्प डीटेलिंग और ट्रॉपिकल प्रिंट्स वाली इस खूबसूरत येलो साड़ी में भरपूर स्टाइल और एलिगेंस है. बलून स्लीव्ज़ और स्टेटमेंट कॉलर वाले ब्लाउज़ के साथ इस साड़ी की खूबसूरती और ज़्यादा निखर कर सामने आ रही है.
कीर्ति की ये व्हाइट एम्ब्रॉएडर्ड साड़ी और उसके साथ बेज़ ब्लाउज़ का कॉम्बिनेशन मिनिमल एलिगेंस और स्टाइल को रीडिफाइन करता है. ये लुक उन लोगों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है जो क्लासिक और एलिगेंट स्टाइल को ब्लिंग और हेवी एम्बेलिशमेंट्स से ज़्यादा पसंद करते हैं