प्लेन व्हाइट शर्ट हर वार्डरॉब का एक एसेंशियल पार्ट है, जिसे आप अलग अलग तरीकों से स्टाइल कर के अपने फेवरिट सेलिब्रिटी के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं. अपनी ओवरसाइज़्ड वाइट शर्ट को मॉम जींस और बस्टियर स्टाइल टॉप के साथ पहनकर आप दीपिका पादुकोण के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं. अगर आप कैज़ुअल लुक की शौकीन हैं तो आप अपनी व्हाइट शर्ट को बाइकर शॉर्ट्स और बेल्ट के साथ पेयर करके पहन सकती हैं तो वहीं क्वर्की लुक के लिए आप इसे ब्राइट, प्रिंटेड स्कर्ट के साथ पेअर अप कर सकती हैं. अगर आप अपनी शर्ट को क्रॉप्ड लुक देना चाहती हैं तो जान्हवी कपूर की तरह नॉट बांधकर इसे पहन सकती हैं। एथनिक लुक के लिए व्हाइट शर्ट को ब्लिंगी पैन्ट्स के साथ पेअर अप किया जा सकता है. सोनम कपूर की तरह पैंट सूट के साथ वाइट शर्ट टीम अप करके आप एक स्टाइलिश ओनसेमबल क्रिएट कर सकती हैं.