विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर मंदसौर से BJP सांसद सुधीर गुप्ता ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने भारत की आबादी असंतुलित करने में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान जैसे लोगों का हाथ बता दिया. BJP सांसद ने कहा कि पहली पत्नी रीना दत्ता अपने दो बच्चों के साथ और दूसरी पत्नी किरण राव अपने बच्चे के साथ कहां भटकेंगी, उसकी चिंता नहीं, लेकिन दादा आमिर तीसरी की खोज में जुट गए. सांसद सुधीर गुप्ता बोले कि आमिर खान जैसे लोगों ने औरत को मशीन समझ रखा है.
विश्व जनसंख्या दिवस पर बढ़ती आबादी को देखते हुए कठोर कदम उठाए जाने की मांग तेज हो गई है. पूरे देश में उत्तर प्रदेश की नई जनसंख्या नीति की चर्चा है.