शाहरुख़ ख़ान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना ख़ान (Suhana Khan) की ताज़ा तस्वीरें और बूमरैंग इंस्टाग्राम (Instagram) पर वायरल हैं. परपल आउटफिट में नज़र आ रहीं सुहाना की इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. इसे लिखे जाने तक उनकी इन तस्वीरों में को 10 घंटे में सवा दो लाख से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है. इन तस्वीरों में वो अपने दोस्त संग दिख रहीं हैं. बता दें सुहाना इन दिनों अमेरिका में हैं. यहां वो न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से फिल्म स्टडीज़ कर रही हैं. यहां मैजूद सुहाना फैंस के लिए अक्सर इस शहर की और अपनी प्यारी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. बता दें कि इंस्टा पर उन्हें 16 लाख से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं.