आखिरकार 27 दिनों के बाद सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गुरुवार को ड्रग्स केस में बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई. तीन सप्ताह तक आर्यन खान के जेल में रहने के बाद, खान परिवार ने एक बड़ी राहत की सांस ली.
इस बीच आर्यन खान की छोटी बहन सुहाना खान ने अपने भाई की जमानत के बाद पहला पोस्ट किया है. इस पोस्ट में सुहाना ने अपने भाई के लिए स्पेशल मैसेज भी लिखा हैं.
ये भी देखें - Aryan Khan को बॉम्बे HC से मिली बेल, शाहरुख खान की 'मन्नत' हुई पूरी
सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बचपन की पुरानी पिक्चर शेयर की है. इस पिक्चर में सुहाना खान और आर्यन खान अपने पिता शाहरुख खान के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. तीनों की ये पिक्चर बेहद क्यूट लग रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुहाना खान ने कैप्शन में लिखा- 'आई लव यू'
बता दें आर्यन खान Cruise Ship Drugs Case के चलते जेल में 3 अक्टूबर से बंद हैं. ड्रग्स केस में आर्यन खान के साथ बॉम्बे हाईकोर्ट ने अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत दे दी है.