अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा करने के बाद तालिबान (Taliban) ने अब सुसाइड बॉम्बर्स (Suicide bombers) की फौज तैयार कर ली है. इन बॉम्बर्स को अफगानिस्तान से लगती तजाकिस्तान (Tajikistan) और चीन की सीमा पर तैनात किया जाएगा. खासकर इन बॉम्बर्स की तैनाती अफगानिस्तान के बदाकशन प्रांत में होगी.
Uttarakhand: नौसेना के जवान हिमस्खलन का हुए शिकार, एक जवान अब भी लापता
बदाकशन प्रांत के उप राज्यपाल मुल्ला निसार अहमद ने देश के पूर्वोत्तर इलाके में इस बटालियन को बनाए जाने के बारे में जानकारी दी. ईरानी न्यूज एजेंसी 'Khaama Press' के मुताबिक निसार अहमद ने मीडिया को बताया कि तजाकिस्तान और चीन से लगने वाले बदाकशन क्षेत्र के नॉर्थईस्टर्न इलाकों में इन बॉम्बर्स की तैनाती की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि इस फौज का नाम लश्कर-ए-मंसूरी रखा गया है. इसे 'मंसूर आर्मी' के नाम से जाना जाएगा. ये हमलावर विस्फोटकों से भरी जैकेट पहनेंगे और बिना किसी डर के अपने लक्ष्य को तबाह कर देंगे.