बीजेपी सांसद सौमित्र खान और उनकी पत्नी सुजाता मंडल लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. अब पति से तलाक का नोटिस मिलने परTMC ज्वाइन कर चुकीं सुजाता ने BJP पर करारा हमला बोला है. सुजाता ने कहा है कि जिस पार्टी ने तीन तलाक को खत्म किया वही अब उनके पति सौमित्र खान को उनसे तलाक लेने को उकसा रही है. ये दोहरा रवैया नहीं है तो और क्या है? मंडल ने टीएमसी का दामन थामने के सवाल पर कहा कि मैंने सुरक्षा और सम्मान के लिए बीजेपी को छोड़ा है.