यूरोप के कई देश एकबार फिर से भयानक गर्मी की चपेट में आ गए हैं. बुधवार को यूरोपीय इतिहास (European history) में सबसे अधिक तापनाम (Temperature) इटली के सिसिली (Italy, Sicily) में दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने सिसिली के सिरैक्यूज का तापमान 48.8 डिग्री रिकॉर्ड किया था. इससे पहले 25 जुलाई, 2007 को इटली के फोगिया शहर में अधिकतम तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया था. ग्रीस और तुर्की (Greece and Turkey) पहले से ही भीषण गर्मी और उसके चलते जंगलों में लगी आग की घटनाओं से बेहाल है. ग्रीस में भी तापमान 47 डिग्री पार कर चुका है. पिछले महीने अमेरिका और कनाडा में हीट डोम की स्थिति बनी थी और वहां सैंकड़ों लोगों ने गर्मी के चलते जान गंवा दिया था.
वैसे जुलाई के आखिर में भी यूरोप के पश्चिमी हिस्से में तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा था. लेकिन, आने वाले मौसम का अनुमान ज्यादा गंभीर है.