दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शुमार गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar pichai) ने बीबीसी को एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने कई बड़ी बाते कहीं हैं. इस दौरान भारत से अपने रिश्तों को बताते हुए सुंदर पिचाई बेहद भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि भले ही वो अब अमेरिकी नागरिक हैं लेकिन उनके दिल में भारत बसता है.
जब उनसे पूछा गया कि आप आखिरी बार कब रोए थे, तो सुंदर पिचाई बोले कि, कोविड -19 (Covid 19) महामारी के दौरान हुईं लाखों मौतों को देख में खुद को रोक नहीं पाया, तमिलनाडु में जन्मे पिचाई ने आगे कहा कि, भारत में अप्रैल से मई महीने के बीच कोरोना की घातक दूसरी लहर देखी गई, जिसमें हजारों लोग मारे गए और इंटरनेट पर गंगा नदी में लाशों की तैरतीं तस्वीरें देख, मैं खुद को रोक नहीं पाया और इमोशनली टूट गया.
अपने अस इंटरव्यू में गूगल सीईओ ने इंटरनेट (Attacks on Internet) पर हो रहे हमलों को लेकर भी आगाह किया. पिचाई से पूछा गया कि क्या सर्विलांस पर आधारित इंटरनेट का चीनी मॉडल बढ़ रहा है?. तो इसपर पिचाई ने कहा कि, फ्री और ओपन इंटरनेट पर हमला किया जा रहा है.