कोविड (Covid-19) से जंग में पुलिस की मदद के लिए बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. मुंबई के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 800 एयर प्यूरीफायर बांटे गए हैं. इन एयर प्यूरीफायर (Air Purifiers) को विभिन्न पुलिस स्टेशनों में लगाए जाएंगे ताकि COVID-19 के वायरस से लड़ने में मदद करें.
हाल ही में एक्टर को मुंबई कमिश्नर ऑफ पुलिस हेमंत नागराले के साथ स्पॉट किया गया. हेमंत नागराले ने कहा, 'कोविड मामले अचानक बढ़ने के कारण इसे कंट्रोल करने के लिए सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से किया जा रहा है. ऐसे समय में सुनील शेट्टी का सपोर्ट सच में काबिले तारीफ है.'
ये भी पढ़ें: Soha Ali Khan रख रही हैं अपनी फिटनेस का खूब ध्यान, एक्ट्रेस ने शेयर किया टफ वर्क आउट वीडयो