अदाकार सुनील शेट्टी ने एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि 'बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड' के एक प्रोड्यूसर ने फेक पोस्टर्स शेयर किए हैं. एक फिल्म से जुड़े इन पोस्टर्स में सुनील की भूमिका होने की बात कही गई है. शेट्टी का कहना है कि ये झूठ है और वो ऐसी किसी फिल्म में काम नहीं कर रहे. उनका कहना है कि उनकी तस्वीरें बिना उनकी अनुमति के इस्तेमाल की गई है. मुंबई स्थित वर्सोवा थाने में दर्ज कराई गई शेट्टी की शिकायत में इस हरकत को 'पूरी तरह से फ्रॉड' बताया गया है. बता दें कि शेट्टी लंबे समय बाद फिल्म 'मुंबई सागा' से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं.