फिल्म एक्टर, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का नया वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में सुनील सड़क किनारे जूस बेचते नजर आए. वीडियो के कैप्शन में सुनील ने लिखा, अपनी डार्लिंग को ये जूस पिलाओ.' वीडियो में सुनील ने जूस का दाम 20 रुपये बताया. बता दें कुछ दिन पहले सुनील छोले कुल्चे भी बेचते नजर आए थे.