साल 2001 में रिलीज हुई सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' (Gadar: Ek Prem Katha) ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. तभी से फैन्स गदर के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब जाकर खत्म हुआ है.
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) की घोषणा कर दी है. तारा सिंह और सकीना की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने के लिए आ रही हैं. सनी देओल ने फिल्म अनाउंसमेंट करते हुए 'गदर 2' का मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैन्स काफी उत्साहित है.
रिपोर्ट्स की मानें तो सीक्वल की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पर पहले पार्ट की कहानी खत्म हुई थी. बता दें इसके जरिए 20 साल बाद सनी देओल और अमीषा पटेल एक साथ ऑनस्क्रीन शेयर करेंगे.
गदर' को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था और उसमें उनके बेटे उत्कर्ष ने तारा सिंह और सकीना के बेटे जीते का रोल प्ले किया था. खबरों की मानें सीक्वल में अब जीते बड़ा हो जाएगा और आगे की कहानी दिखाई जाएगी. इस बार की कहानी में सनी देओल के साथ उनका ऑनस्क्रीन बेटा यानी उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में होंगे. 'गदर 2' को भी अनिल शर्मा ही डायरेक्ट करेंगे.