Prakash Kaur birthday: एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) मां प्रकाश कौर (Prakash Kaur) का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. बर्थडे के खास मौके पर उन्होंने अपनी मां को खास अंदाज में विश किया है. जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी की है.
बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मां के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मां. आपसे प्यार करता हूं.' वहीं सनी देओल ने मां के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मामा. इस तस्वीर में दोनों मां-बेटे के बीच की बॉन्डिंग नजर आ रही है.
आपको बता दें बॉबी और सनी की मां प्रकाश कौर से 1954 में धर्मेंद्र ने शादी की थी. 1970 में धर्मेंद्र ने बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी से शादी की. हालांकि इस दौरान उन्होंने प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया था.
ये भी पढ़ें | Kiara Advani की फोटो पर हुआ था विवाद, अब फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने दी सफाई