एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) का 'दामिनी' (Damini) फिल्म का फेमस डायलॉग 'तारीख पे तारीख' आज भी बहुत पॉपुलर है. अब इस डायलॉग को सनी देओल ने दोबारा क्रिएट किया है, जिसमें उनका वही पुराना अंदाज देखा जा सकता है. लेकिन इसमें वे राहुल द्रविड़ के एक वायरल डायलॉग को भी बोलते नजर आए.
सनी ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स उन्हें स्क्रिप्ट पढ़ने को बोलता है. सनी को अपने ही तारीख पे तारीख डायलॉग को दोहराना है. शख्स उन्हें डायलॉग में और इंटेन्सिटी लाने को कहता है. ऐसा जब चौथी बार होता है तो सनी भड़क उठते हैं. वे शख्स के हाथ से स्क्रिप्ट छीनकर कहते हैं 'अरे तूने मुझे क्या समझा है, इंदिरानगर का गुंडा हूं मैं क्या.'
ये भी पढ़ें: Amitabh की नातिन नव्या नंदा ने नाना के गाने को दिया 'श्रीलंकाई ट्विस्ट'