बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. संजय और शिल्पा के साथ सेट पर कंटेस्टेंट और जज भी खूब मस्ती करते नजर आए. शिल्पा 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में बतौर जज नजर आ रही हैं. वहीं शो के आने वाले एपिसोड में संजय दत्त गेस्ट के रूप में नजर आएंगे.
हाल ही में इसी एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें शिल्पा शेट्टी और संजय दत्त 'आइला रे' गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त भी हाल ही में फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आए थे. इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्मों में 'केजीएफ चैप्टर 2', 'शमशेरा', 'पृथ्वीराज' और 'द गुड महाराजा' शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : 'Bhoot Police' Review: डराने में नाकाम रही सैफ और अर्जुन की 'भूत पुलिस', मिलेगा हंसी का डोज