फिलीपींस के मध्य हिस्से में आए शक्तिशाली तूफान की चपेट में आने से कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई है. खबर है कि अधिकतर लोगों की मौत पेड़ गिरने और उसके चपेट में आने से हुई है. तूफान के कारण पूरे इलाके की संचार और बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है.
‘राय’ नामक तूफान शुक्रवार रात को फिलीपीन के दक्षिण और मध्य प्रांत में तबाही मचाकर दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ गया है. इस तूफान के रास्ते में रहने वाले 3 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया था. अधिकारियों ने बताया कि तूफान आने से पहले की गई तैयारी से कई लोगों की जिंदगी बचाई गई.
यह तूफान गुरुवार को फिलीपींस के दक्षिण पूर्वी तट से भी टकराया था, लेकिन घटना के दो दिन बाद भी नुकसान की जानकारी नहीं मिल सकी है क्योंकि पूरे सूबे में बिजली और मोबाइल फोन सेवा बाधित है. राय तूफान के दौरान हवाएं 195 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली और अधिकतम गति 270 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही. यह हाल के वर्षों में आए शक्तिशाली तूफानों में एक है.