कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एक्शन फिल्म 'सूर्यवंशी' लंबे समय से तैयार रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म तो रिलीज नहीं हुई है लेकिन इस फिल्म के सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मजेदार वीडियो में कैटरीना कैफ अक्षय को झाड़ू से पीटती भी है.
वीडियो में कैटरीना सफेद सूट पहने झाड़ू लगा रही हैं अक्षय उनसे पूछते हैं कि वो क्या कर रही हैं इस पर कैटरीना कहती हैं- ‘साफ, सफाई कर रही हूं.' फिर कैटरीना अक्षय को झाड़ू से मारने लगती हैं. इस पर अक्षय कहते हैं, 'आप मुझे मार क्यों रही है.' इस थ्रोबैक वीडियो को अक्षय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था जो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें : Aamir Khan ने Nagarjuna संग किया डिनर, जानिए इस दौरान क्यों भावुक हुए साउथ सुपरस्टार