बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को पहली डेथ एनिवर्सिरी (Death Anniversary) है. 14 जून 2020 को ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी पहली पुण्यतिथि पर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें याद कर रहे हैं.
एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने सुशांत के नाम एक पोस्ट शेयर कर लिखा- 'आपको खोए हुए दुनिया को एक साल हो गए हैं और मेरा दिमाग तुरंत उस समय में वापस चला जाता है, जब एक अवॉर्ड फंक्शन में आपसे मिला था.'
वहीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने घर पर हवन किया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टेटस पर हवन की फोटो शेयर की है.
'काई पो छे' और 'केदारनाथ' में सुशांत के साथ काम कर चुके डायरेक्टर अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) ने दिवंगत अभिनेता की फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- 'आज एक साल.. अभी भी सुन्न हूं. #sushantsinghrajput #superstar हमेशा.'
'सोनचिरैया' फिल्म में सुशांत के को-एक्टर रणवीर शौरी (Ranveer Shorey) ने थ्रोबैक फोटो शेयर की और लिखा- '.. अपना कर्जा तो उतार गयो.. हमें यहीं छोड़ गयो बीहड़न में.. '
वहीं गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) ने सुशांत की फोटो शेयर की है.