MS. DHONI समेत कई फिल्मों में शानदार अभिनय करनेवाले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं बल्कि ऐकडेमिक में भी बेहतरीन परफॉर्मर थे. ये तो जगजाहिर है कि सुशांत प्रतिष्ठित दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के स्टूडेंट थे और उन्होंने फाइनल ईयर में अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी, यहीं नहीं सुशांत को कैलिफोर्निया stanford university से स्कॉलरशिप का ऑफर भी ठुकरा दिया था. क्योंकि ये उनकी च्वाइस नहीं थी, उन्हें या तो एक्टर बनना था या फिर एस्ट्रोनॉट और इनमें से सुशांत ने एक्टिंग को चुना और सपनों के शहर मुंबई के लिए निकल पड़े.
एक पुराने इंटरव्यू में सुशांत ने बताया भी था कि जब उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़ने की बात घर पर बताई तो उनके घरवाले शॉक्ड और नि:शब्द थे, और सुशांत ने उनके कुछ ना कहने को अपने अप्रूवल के तौर पर लिया और कैलिफोर्निया जाना छोड़ मुबंई में एक रूम-किचन के मकान में 6 लोगों के साथ रहने लगे.
हालांकि, स्पेस और इससे जुड़ी रहस्यों के प्रति भी उनकी दीवानगी कम नहीं हुई. तभी तो सफल एक्टर बनने के बाद भी एक तरफ वो नासा से जु़ड़े रहे, तो दूसरी तरफ चांद पर जमीन खरीद ली. इतना ही नहीं दुनिया की सबसे महंगी दूरबीनों में से एक सुशांत के पास भी था, जिससे वो आसमान और सितारे देखा करते थे, पर किसे पता था कि सुशांत भी इतनी जल्दी उन सितारों के बीच चले जाएंगे.