बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग पेडलर साहिल शाह के 2 साथियों को गिरफ्तार किया था. एनसीबी को जांच में साहिल शाह (Sahil Shah) पर मुख्य आरोपी है. NCB के मुताबिक साहिल अपनी पहचान छुपाकर दुबई में रहता था. आरोप है कि वो वहां से ही अपने ड्रग्स का काला कारोबार करता था.
एनसीबी की गिरफ्तारी के डर से अब साहिल ने मुंबई के सेशंस कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उसने अग्रिम जमानत के लिए गुहार लगाई है. मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि वे इस जमानत अर्जी का विरोध करेंगे.