सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'छिछोरे' (Chhichhore) ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो 67वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली फिल्म 'छिछोरे' अब चीन में रिलीज होने जा रही है. छिछोरे को चीन के दर्शक 7 जनवरी 2022 में अपने यहां बड़े पर्दे पर देख सकेंगे. हालांकि इंडिया में 2019 में रिलीज होने के बाद ये फिल्म 2020 में चीन में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते मेकर्स को रिलीज का फैसला टालना पड़ा. सुशांत सिंह की फिल्म छिछोरे ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 153.09 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी प्यार मिला.
ये भी देखें: Kareena Kapoor ने रिया की पार्टी में मचाया गर्ल गैंग के साथ धमाल, वायरल हुईं तस्वीरें
इंडियन सिनेमा की कई फिल्में चीन के बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा चुकी हैं. 2016 में नितेश तिवारी की आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' ने चीन में बंपर कमाई की थी.