Sushmita Sen becomes Bua: अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन बुआ बन गई हैं. उनकी भाभी Charu Asopa ने बेटी को जन्म दिया है, सुष्मिता के भाई और चारु के हसबेंड Rajeev Sen ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है. चारु ओसोपा सीरियल 'मेरे अंगने में' (Mere Angne Mein) की एक्ट्रेस हैं.
ये भी देखें: 20 साल बाद हिमाचल पहुंचे धर्मेंद्र, अटल टनल को बताया अजूबा
राजीव सेन ने सोशल मीडिया पर वाइफ चारु और बेबी गर्ल के साथ फोटोज शेयर की हैं. इनमें साफ देखा जा सकता है कि राजीव और चारु के लिए यह पल कितना इमोशनल था. राजीव ने पोस्ट में लिखा है कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. राजीव ने लिखा- आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. थैंक यू गॉड. आपको बता दें कि चारु ने मई में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट से फैंस को सरप्राइज किया था.