बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) ने खुलासा किया कि हाल में उनकी एक सर्जरी हुई थी और उन्हें ऐसा लगता है कि जैसे कि उनका ‘‘पुनर्जन्म’’ हुआ है. सुष्मिता ने लिखा 'आपको एक छोटे से रहस्य के बारे में बताती हूं. मैंने वेब सीरीज आर्या 2 को पूरा किया और फिर 16 नवंबर को एक सफल सर्जरी हुई थी और मैं हर गुजरते दिन अद्भुत रूप से ठीक हो रही हूं.'
ये भी देखें: The Matrix Resurrection सिनेमाघरों में इस दिन देगी दस्तक, प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया पोस्टर
सुष्मिता सेन ने कहा, 'मुझे लगता है कि आर्या से पहले, मैं एक एक्टर की तरह थी, व्यक्तिगत मोर्चे पर भी, मुझे काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा और साथ ही एक चुनौतीपूर्ण 5 साल की अवधि का सामना करना पड़ा. मुझे लगा कि यूनिवर्स को मुझे रिवॉर्ड देना था क्योंकि मैंने वहां पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है और मैं आर्या को वह रिवॉर्ड कह सकती हूँ.'