कंगना रनौत को सस्पेंड करने की मांग ट्विटर ट्रेंड्स में टॉप पर बनी हुई है. दरअसल, एक ट्वीट में कंगना ने लिखा की उनके अकाउंट को स्थायी तौर पर रिस्ट्रिक्ट कर दिया गया है. उन्होंने लिखा कि उनकी वर्चुअल आइडेंटिटी कभी भी "देश के लिए शहीद" हो सकती है. उनका दावा है कि वो अपने फिल्मों के जरिए लोगों को अपनी "रिलोडेड देशभक्ति से रूबरू" करवाती रहेंगी. उनके इसी ट्वीट के बाद से उन्हें सस्पेंड किए जाने की मांग टॉप ट्रेंड में बनी हुई है. इसी मांग के पीछे की वजह बताते हुए ट्वीटर यूज़र्स का आरोप है कंगना इस प्लेटफॉर्म को नफरत फैलाने के लिए इस्तेमाल करती हैं.