पैग़ंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) का विवादित कार्टून बनाकर सुर्खियों में आने वाले स्वीडिश कार्टूनिस्ट (Swedish Cartoonist) लार्स विल्क्स (Lars Vilks) की एक सड़क दुर्घटना (Car crash) में मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह जिस कार से यात्रा कर रहे थे, वह सड़क के गलत साइड में पलट गई और सामेन से आ रही एक ट्रक ने उसे टक्कर दे मारी. हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई और विल्क्स के साथ उनकी सुरक्षा में तैनात दोनों पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई.
Nobel Prize 2021: मेडिसिन कैटेगरी में डेविड जूलियस और अर्देम पटापाउटियन को मिला नोबेल पुरस्कार
समाचार एजेंसी AFP से बात करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस हादसे की जांच स्पेशल पुलिस टीम को सौंप दी गई है. वहीं पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर हादसे के पीछे किसी भी तरह की साजिश की बात को नकार दिया है. बता दें कि लार्स विल्क्स साल 2007 में पैगंबर साहब का एक भद्दा कार्टून बनाकर विवादों में आए थे. उन्हें जान से मारने की धमकियां भी कई बार मिलीं और दो बार उन्हें मारने की कोशिश भी की गई थी.