कोरोना वायरस के लक्षण समय के साथ-साथ बदलते जा रहे हैं, जिनपर लगातार शोधकर्ता अध्ययन करने में जुटे हैं. किंग्स कॉलेज लंदन में हुई हालिया रिसर्च में ये बात सामने आई है कि इस वायरस के लक्षण उम्र और लिंग के आधार पर बदलते रहते हैं. महिलाओं और पुरुषों में इस वायरस के अलग-अलग लक्षण देखे जा रहे हैं. ये स्टडी द लैंसेट डिजिटल हेल्थ नाम के जर्नल में प्रकाशित हुई है.
इस स्टडी के लिए शोधकर्ताओं ने एक सिम्प्टम स्टडी ऐप ZOE COVID के 20 अप्रैल से 15 अक्टूबर 2020 के बीच के डेटा का विश्लेषण किया. उन्होंने कोविड -19 संक्रमण के शुरूआती लक्षणों का मॉडल तैयार किया. इस अध्ययन को करने के लिए शोधकर्ताओं ने एक प्रकार की मशीन लर्निंग का भी सहारा लिया. इस मशीन लर्निंग मॉडल के ज़रिये इन्फेक्टेड पेशेंट्स की डिटेल्स जैसे उम्र, लिंग, और स्वास्थ्य की स्थिति जैसे कुछ फैक्टर्स के बारे में जानकारी ली गई.
ये भी देखें: लम्बे समय तक प्रदूषित हवा में रहने से बढ़ सकता है कोविड के इस सिम्प्टम का खतरा: स्टडी
स्टडी में पता चला लॉस ऑफ़ स्मेल, सीने में दर्द, खांसी, पेट में दर्द, पैरों में छाले, आंख में इंफेक्शन और मसल पेन जैसे कुछ लक्षणों से कोरोना का पता लगाया जा सकता है.
ये सिम्पटम्स 60-80 साल के बुजर्गों में अलग और 16 से 59 साल के लोगों में अलग-अलग नोट किए गए. इस रिसर्च के दौरान ये भी पाया गया कि पुरुषों में सांस लेने में तकलीफ, थकान, कंपकंपी या ठण्ड लगना जैसे लक्षण ज़्यादा देखने को मिले जबकि महिलाओं में लॉस ऑफ़ स्मेल, सीने में दर्द और लगातार खांसी रहना जैसे लक्षण नज़र आए.
ये भी देखें: क्या कोरोना ने बदल दिया है आपका स्लीप पैटर्न? जानिये नींद पर क्या पड़ा है कोविड-19 का असर