Taapsee Pannu और Pratik Gandhi की फिल्म 'वो लड़की है कहां?'( Woh Ladki Hai Kahaan?) की शूटिंग शुरु हो गई है. तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी आने वाली फिल्म 'वो लड़की है कहां?' का फर्स्ट लुक शेयर किया है. इस लुक में वो पुलिस यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं. तापसी ने हाथ में मैप पकड़ा हुआ है. वहीं, प्रतीक गांधी शेरवानी में सजे-धजे हैरान-परेशान दूल्हा बने दिख रहे हैं उनके हाथ में दूरबीन है. फोटो को देख कर लगता है कि दोनों किसी की तलाश में हैं.
ये भी देखें: Prithviraj Teaser: Akshay Kumar की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, जानें रिलीज डेट
फिल्म का फर्स्ट लुक काफी इंटरस्टिंग है. जंगली पिक्चर्स और रॉय कपूर फिल्म्स की ‘वो लड़की है कहां?’ में तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी लीड रोल में हैं जिसका लेखन और निर्देशन अरशद सैयद ने किया है. फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी.