तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन स्टारर फिल्म 'लूप लपेटा' की रिलीज सामने आ गई है. फिल्म 22 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस आनउंसमेंट के लिए तापसी ने 12 सेकंड का एक टीज़र शेयर किया है. उन्होंने फैंस से इस कॉमिक थ्रिलर के लिए तैयर रहने को भी कहा है. तापसी ने अपनी पोस्ट में लिखा, "सावी और सत्या से मिलने के लिए तैयार हो जाएं." फिल्म 1998 में आई जर्मन फिल्म 'रन लोला रन' का Adaptation है.