तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) 1 अगस्त को 34 साल की हो गई हैं, और यह बॉलीवुड की इस मशहूर शख्सियत का वर्किंग बर्थडे (Working Birthday) होने जा रहा है. तापसी ने रविवार को अपने पहले प्रोडक्शन 'ब्लर' के सेट पर अपना जन्मदिन मनाया.
तापसी ने सेट से एक तस्वीर शेयर कर लिखा कि, 'पिछला हफ्ता कठिन, मुश्किल, परीक्षण वाला रहा है, लेकिन इस सूर्योदय और इस नए साल के साथ मैं फिर से यह देखने के लिए ताकत जुटाऊंगी कि मेरे लिए जीवन में क्या है.' साथ ही तापसी ने लिखा
उठो तो ऐसे उठो, फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बन्दगी भी नाज करे
तापसी की बहनें शगुन और इवानिया पन्नू बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुईं. बर्थडे गर्ल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए शगुन ने लिखा, 'Made it in time! #myhappyplace.
ये भी पढ़ें: Aamir-Kiran ने जम्मू कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा