तापसी पन्नू बॉलीवुड के सबसे मुखर कलाकारों में शामिल हैं. अक्सर अहम मुद्दों पर अपनी राय देने वाली पन्नू ने अब भेदभाव को लेकर अपना अनुभव साझा किया है. बड़े खुलासे में तापसी ने बताया कि किसी हीरो की पिछली फिल्म फ्लॉप होने पर हीरो के बजाए उन्हें अपनी फीस कम करने को कहा जाता था. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि करियर के शुरुआती दौर में इंडस्ट्री में कई अजीब चीजों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि उन्हें इसलिए भी फिल्म से रिप्लेस कर दिया जाता था, क्योंकि एक्टर की वाइफ नहीं चाहती थी कि वो फिल्म का हिस्सा बनें.