बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. यह महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक फिल्म है जिसमें तापसी मिताली के रोल में दिखेंगी. तापसी ने ट्रेनिंग की झलक सोशल मीडिया में शेयर की है, जिसमें वो हाथ में बल्ला थामे शॉट लगाने के लिए तैयार दिख रही हैं. फोटो के साथ तापसी ने लिखा- और, गेंद और बल्ले के साथ रोमांस शुरू हो चुका है. सफर लम्बा है, लेकिन शुरुआत अच्छी हो तो समझिए आधा काम हो गया. यह एक मील का पत्थर होने जा रहा है.