बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू उनके घर पर हुई आयकर विभाग के छापेमारी के बाद सुर्खियों में हैं. हाल ही में 'बॉम्बे टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में तापसी ने छापेमारी और महिला सशक्तिकरण पर बात की. छापेमारी पर तापसी ने कहा, "छापेमारी के वक्त मैं बिल्कुल ठीक थी. मेरा परिवार ठीक है. वो लोग भी मुझसे यही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या मैं ठीक हूं? और जवाब में मैं भी उनसे यही पूछ रही हूं. ये कुछ ऐसा ही है कि हमें पता है कि कुछ हुआ तो है, लेकिन हमें नहीं पता है कि इसे कैसे महसूस करना है."
सोशल मीडिया पर अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली तापसी ने कहा, "मैंने जैसी भी अपनी इमेज बनाई है वह बहुत मेहनत से बनाई है. अब लोग मुझे देख सकते हैं कि मैं क्या हूं और यह कोई मुखौटा नहीं है. मेरी ईमानदारी मुझे कॉन्फिडेंस देती है और निडर बनाती है." फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के बढ़ते योगदान पर तापसी ने कहा, "फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं का योगदान तेजी से बढ़ा है. काम को लेकर भी महिलाओं के प्रति नजरिया बदल रहा है." आपको बता दें हाल ही मैं तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों के घर पर कथित कर चोरी मामले में आयकर विभाग ने छापेमारी की थी.