30 सालों से तब्बू (Tabu completes 30 years) ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन किया है. 13 जुलाई को तब्बू की पहली तेलुगू फिल्म 'कुली नंबर 1' (Coolie No.1) रिलीज हुई थी.
इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने की खुशी में तब्बू ने फिल्म का एक वीडिया शेयर करते हुए लिखा, 'यह जानकार हैरानी होती है कि मेरी पहली फिल्म 'कुली नंबर 1' को रिलीज हुए 30 साल हो गए हैं. यह एक बहुत गर्व का क्षण है. राम नायडू सर, सुरेश नायडू, वेंकटेश नायडू को मेरी पहली रिलीज देने के लिए आभार, और आने वाले वर्षों के लिए एक ठोस नींव रखने के लिए धन्यवाद.
वर्कफ्रंट की बात करें तो तब्बू जल्द ही 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiya 2) में दिखाई देंगी' फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. साथ ही वह मलयालम फिल्म 'भीष्म पर्वम' में एक कैमियो भूमिका भी निभाएंगी.