बॉलीवुड के सबसे मशहूर स्टारकिड तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) ने अपनी बहन इनाया खेमू के साथ रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया. सेलिब्रेशन की एक झलक एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने शेयर की हैं. शेयर की गई फोटो में तैमूर अली खान अपनी छोटी बहन इनाया से राखी बंधवाते दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में इनाया अपने भाई तैमूर को राखी बांध रही हैं और नन्ही इनाया को इसमें मदद कर रहे हैं मामू सैफ.
बता दें बीते दिनों तैमूर मम्मी करीना और पापा सैफ के साथ मालदीव घूमने गए थे. रक्षाबंधन के मौके पर सैफ अपनी फैमिली के साथ मालदीव से वापस लौटे थे, जिसके बाद पटौदी परिवार में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. बता दें हर साल इनाया भाई तैमूर को रक्षाबंधन के मौके पर राखी बंधती हैं.
ये भी पढ़ें: Neha Kakkar ने डांस करते हुए भाई टोनी कक्ड़ को बांधी राखी, वायरल हुआ वीडियो