चीन (China-Taiwan)ताइवान पर अपनी तानाशाही दिखाने की हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सोमवार को ड्रैगन ने ताइवान के डिफेंस जोन में 56 लड़ाकू विमान (Chinese warplanes) भेज दिए. जिसके बाद ताइवान ने बीजिंग से इस तरह की गैर-जिम्मेदार और भड़काऊ कार्रवाई रोकने की अपील की. ताइवान के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक उड़ान भरने वाले लड़ाकू विमानों में 36 फाइटर जेट, परमाणु क्षमता से लैस 12 H-6 बमवर्षक और 4 अन्य विमान थे. ताइवान की वायुसेना ने चीन के लड़ाकू विमानों को वापस लौटने पर मजबूर किया.
इससे पहले चीन ने शुक्रवार को अपने राष्ट्रीय दिवस के मौके पर 38 और शनिवार को 39 लड़ाकू विमानों को ताइवान की ओर भेजा था.
वहीं अमेरिका ने भी ताइवान के वायु क्षेत्र में चीनी सैन्य गतविधियों को उकसाने वाली कार्रवाई करार दिया है. अमेरिका ने चीन से अपील की है कि वो ताइवान के खिलाफ सैन्य, कूटनीतिक और बल पूर्वक कार्रवाई बंद करे.