20 साल के सैन्य अभियान के बाद अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना के लौटने (withdrawal of US troops) पर तालिबान ने जश्न मनाया. तालिबानी लड़ाकों ने हवा में फायरिंग (firing) कर खुशी जाहिर की, गोलियों की गूंज पूरे काबुल में सुनाई दी. इसके साथ ही तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट पर अपना कब्जा जमा लिया.
उधर तालिबान के शीर्ष प्रवक्ता ने अंतिम अमेरिकी सैनिकों के देश छोड़ने के कुछ घंटों बाद मंगलवार को अफगानों को उनकी जीत पर बधाई दी. ज़बीहुल्ला मुजाहिद ने काबुल हवाई अड्डे के रनवे से कहा, "अफगानिस्तान को बधाई... यह जीत हम सभी की है. साथ ही कहा कि हम अमेरिका और दुनिया के साथ अच्छे संबंध बनाना चाहते हैं.
वहीं तालिबान प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने भी अमेरिकी सेना के लौटने पर ट्वीट कर इसे अफगानिस्तान की आजादी बताया.