अफगानिस्ता (Afghanistan) की सत्ता पर काबिज होने के बाद से तालिबान (Taliban) अपने मंसुबों को आगे बढ़ा ने दिशा में तेजी से काम कर रहा है. इस कड़ी में अब तालिबान की ओर से अफगानिस्तान में शरिया कानून (Sharia Law) लागू करने की तैयारी चल रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान के शीर्ष नेता हबीबुल्लाह अंखुदजादा (Habibullah Akhundzada) के आदेश पर मिलिट्री ट्रिब्यूनल (Military Tribunal) बनाया गया है. इस मिलिट्री ट्रिब्यूनल के पास देश में शरिया कानून लागू करवाने की जिम्मेदारी होगी.
ये भी पढ़ें: Kabul तक अनाज पहुंचाने के लिये भारत को रास्ता देगा पाकिस्तान! इमरान खान ने कहा कर रहे हैं विचार
वहीं ओबियादुल्लाह नेज़ामी को इस ट्रिब्यून का अध्यक्ष बनाया गया है. सैयद अगहज और जाहेद अखुंदजादा इसके उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. गौरतलब है कि मिलिट्री ट्रिब्यूनल को शरिया शासन लागू करवाने, इस्लामिक कानूनों को लागू करवाने के साथ-साथ तालिबानी अधिकारियों के खिलाफ किसी शिकायत को सुनने का अधिकार दिया गया है. आर्मी और इंटेलिजेंस यूनिट के खिलाफ मिलने वाली शिकायतों को भी सुनने का अधिकार इसी मिलिट्री ट्रिब्यूनल के पास होगा.