अफगानिस्तान की तालिबान सरकार (Taliban government) ने टीवी चैनलों को एक नया 'धार्मिक दिशानिर्देश' जारी किया है. इसमें महिला एक्टर (Women actors) वाले प्रोग्राम या डेली सोप (TV shows) को बढ़ावा ना देने या यूं कहें कि बंद करने का निर्देश दिया है.
समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार, नैतिकता मंत्रालय की ओर से अफगान मीडिया को जारी किए गए इस निर्देश में महिला टेलीविजन पत्रकारों (women anchors) को भी कहा गया है कि वो हिजाब पहन कर न्यूज़ प्रेजेंट करें. मंत्रालय ने चैनलों से ऐसी फिल्में या कार्यक्रमों को भी ना प्रसारित करने का आदेश दिया है, जिनमें पैगंबर मोहम्मद या अन्य सम्मानित हस्तियों को दिखाया गया हो.
साथ ही इसमें उन कार्यक्रमों और फिल्मों को बंद करने को कहा गया है जो इस्लामिक और अफगान मूल्यों का पालन नहीं करते. इससे पहले विश्वविद्यालयों में भी महिलाओं के पहनावे को लेकर नियम जारी किए गए थे.