Taliban on Kashmir: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा और US-NATO सैनिकों के वापस लौट जाने के बाद तालिबान नई सरकार के गठन की तैयारी में तेजी से जुटा है. इस बीच तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन (Suhail Shaheen) ने कश्मीर को लेकर एक अहम बयान दिया है.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक शाहीन ने कहा है कि - एक मुसलमान होने के नाते हमें कश्मीर के मुसलमानों के लिए आवाज उठाने का हक है. साथ ही उन्होंने अमेरिका के साथ हुए दोहा समझौते की बात करते हुए ये भी कहा कि - किसी भी देश के खिलाफ सशस्त्र अभियान चलाना हमारी नीति का हिस्सा नहीं है.