kabul taliban news: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान का कब्जा होने (Taliban takeove) के साथ ही काबुल के हवाई अड्डे (Kabul airport) पर भारी भीड़ और अफरातफरी (Chaos) मच गई है. क्योंकि विदेशी, अफगान अधिकारी समेत सैकड़ों अफग़ान नागरिक देश छोड़ कर भाग रहे हैं. दरअसल, तालिबान ने अपने लड़ाकों से साफ कह दिया कि जो लोग देश छोड़ जाना चाहते हैं, उन्हें सुरक्षित जाने दिया जाए. जिसके बाद एयरपोर्ट पर लाइन लग गई.
अमेरिकी राजनयिकों को उनके दूतावास से हेलीकॉप्टर के जरिए हवाई अड्डे तक पहुंचाया गया, यहां तक कि सालों से अमेरिका द्वारा ट्रेनिंग हासिल करनेवाले स्थानीय अफगान सेना और दूसरे अमीर लोग भी देश छोड़नेवालों में शामिल है.
काबुल हवाई अड्डे से सभी कमर्शियल उड़ानों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है और केवल सैन्य विमानों को ही उड़ान भरने की अनुमति है. हालांकि, हवाई अड्डा अभी भी नाटो के नियंत्रण में है.
यूके, जर्मनी, कनाडा और अमेरिका जैसे राष्ट्र अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने के लिए सैन्य विमानों का उपयोग कर रहे हैं.