Taliban ने तुर्की सरकार (Turkish Government) से काबुल हवाई अड्डे (Kabul Airport) का संचालन करने की सिफारिश की है. खुद तुर्किश सरकार ने इसकी पुष्टि की है. राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने बताया कि तालिबान के साथ काबुल के दूतावास में तीन घंटे से ज्यादा समय तक बैठक हुई और इसी दौरान तालिबान की तरफ से ये ऑफर आया. हालांकि एर्दोगन ने स्पष्ट किया कि तुर्की सरकार ने इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया है और ये फैसला अफगानिस्तान में सरकार को लेकर स्पष्ट स्थिति बनने के बाद ही लिया जा सकता है.
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक तालिबान चाहता तो है कि तुर्की सेना काबुल हवाई अड्डे को संभाले लेकिन उसको भी तय समय सीमा के भीतर लौट कर जाना होगा. मालूम हो कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर 15 अगस्त को तालिबान के लड़ाकों ने कब्जा कर लिया था और तब से यहां हालात बद से बदतर बने हुए हैं.