Taliban Talking to Afghan Leaders: अफगानिस्तान में नई सरकार के गठन को लेकर तालिबान ने अफगान नेताओं से बातचीत शुरू कर दी है. तालिबान कमांडर और हक़्कानी नेटवर्क से जुड़े अनस हक्कानी (Haqqani) ने बुधवार को अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई (Hamid Karzai) से मुलाकात की. इस बैठक में शांति वार्ताकार पूर्व प्रधानमंत्री अब्दुल्ला-अब्दुल्ला भी शामिल थे. कट्टर तालिबान नेता और क़रजई के धुर विरोधी रहे हक्कानी की ये मुलाकात काफी दिलचस्प है.
अनस हक्कानी ने अफगान राजनीति के एक और अहम धड़े गुलबुद्दीन हेकमतियार से भी मुलाकात की. गुलबुद्दीन हिकमतयार 80 के दशक में अफग़ानिस्तान में मुजाहिदीन लड़ाकों के एक बड़े गुट हिज्बे इस्लामी के नेता रहे हैं और अभी भी काफी होल्ड रखते हैं.
ये तस्वीरें तालिबान की उन बातों को बल दे रही हैं कि वो इस बार एक मिली जुली सरकार बनाएगा. दरअसल बीते दो सालों से दोहा में चल रहे तालिबान टॉक्स में इसपर जोर रहा है, और शायद दूसरे देशों की तालिबान सरकार को मंजूरी इसके बिना मुमकिन भी नहीं.