खाकी वर्दी में नंगे पैर एक शख्स को अपने कंधे पर उठाए ये बहादुर महिला इंस्पेक्टर राजेश्वरी हैं. मामला यूं है कि, तमिलनाडु इन दिनों भारी बारिश से बेहाल है. और आपकी स्क्रीन पर जो ये वीडियो है वो राजधानी चेन्नई के टीपी छत्रम इलाके के कब्रिस्तान का है. दरअसल, बारिश के बीच इंस्पेक्टर राजेश्वरी को 28 साल का ये शख्स सड़क के किनारे बेहोश पड़ा दिखा. फिर क्या था, किसी पर हुक्म चलाए बगैर इस लेडी सिंघम ने खुद इंसानित की मिसाल पेश की और बेहोश शख्स को कंधों पर उठाकर गाड़ी की तरफ ले जाने लगीं.
ये भी पढ़ें| Kasganj: मृतक अल्ताफ़ के पिता का बड़ा आरोप - पुलिस ने जबरन बयान रिकॉर्ड करवाया और कागज पर अंगूठा लगवाया
आप देख सकते हैं कि, कैसे वो गाड़ी दर गाड़ी घूम रही हैं, आखिर में एक ऑटो में उसे लिटा देती हैं. जिस वजह से वो वक़्त रहेते इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया जाता है. और यूं एक अनजान शख्स के लिए ये खाकीवर्दी वाली एक फरिशता साबित होती हैं. इंस्पेक्टर राजेश्वरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग उनकी जमकर तारीफ करने लगे. क्या आम, क्या खास सबने जमकर उनकी हौसला अफजाई की.