मौसम चुनाव (ASSEMBLY ELECTION) का है और नेता जनता को रिझाने की हरसंभव कोशिश में लगे हैं. जहां सोमवार को चेन्नई (CHENNAI) के विरुगंबक्कम से DMK के उम्मीदवार (CANDIDATE) प्रभाकर राजा ने अपने चुनावी प्रचार के दौरान डोसा बनाया तो वहीं नागापट्टिनम से AIADMK उम्मीदवार थंगा कथिरवन ने लोगों के कपड़े धोए. यही नहीं थंगा कथिरवन ने लोगों से वादा किया कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो लोगों को वॉशिंग मशीन देंगे.