देश में चौतरफा बढ़ती महंगाई के बीच अब आपका मोबाइल बिल (mobile bill) भी बढ़ने वाला है. दरअसल टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने प्रीपेड प्लान्स (Prepaid plans) की टैरिफ दरों (Tariff rate) में बड़ी बढ़ोतरी की है.
26 नवंबर से लागू होने वाली ये दरें पहले के मुकाबले करीब 25 फीसदी ज्यादा है. आशंका है कि एयरटेल के बाद अब बाकी टेलिकॉम कंपनियां भी जल्द ही टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें: MTNL-BSNL भी प्राइवेट सेक्टर के हाथ में, ₹970 करोड़ की संपत्ति होगी नीलाम
एयरटेल के मुताबिक अब उसका 79 रुपये का बेस प्लान 99 रुपये का हो गया है, हालांकि इसमें 50 फीसदी ज्यादा टॉक टाइम मिलेगा. इसके अलावा 149 रुपये का प्लान अब 179 रुपये में मिलेगा. इसी तरह 219 रुपये वाला प्लान अब 265 रुपये का हो गया है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 100 एसएमएस और 1 जीबी डेटा मिलेगा.
इस बढ़ोतरी के बाद एयरटेल के पीपेड प्लान्स रिलायंस जियो (Reliance Jio) की तुलना में 30 से 50 फीसदी तक महंगे हो गए हैं. इस बढ़ोतरी पर एयरटेल का तर्क है कि हेल्दी बिजनस मॉडल लिए यह जरूरी है. इससे कंपनी को देश में 5जी सर्विस शुरू करने के लिए संसाधन मिल सकेंगे.
एयरटेल के बाद दूसरी कंपनियां भी टैरिफ दरों में बदलाव कर सकती हैं। खासकर भारी कर्ज से जूझ रही वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) अपनी प्रीपेड दरों को महंगा कर सकती हैं