Tata Airbus Deal: टाटा और स्पेन की विमान कंपनी एयरबस ने रक्षा मंत्रालय के साथ 22,000 करोड़ की डील पर साइन कर लिया है. इसके तहत ये दोनों कंपनियां मिलकर देश के लिए 56 C-295 ट्रांसपोर्ट विमान बनाएंगी. देश में पहली बार इतना बड़ा रक्षा सौदा किसी प्राइवेट कंपनी को मिला है जो कि भारत के लिए भारत में ही सैन्य विमान बनाएगी.
इस डील के तहत कुल 56, C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की सप्लाई अगले 10 साल में होनी है. इनमें से 40 एयरक्राफ्ट भारत में ही बनेंगे, इन्हें टाटा (TASL) और एयरबस (Airbus Defence and Space) मिलकर बनाएंगे. जबकि 16 एयरक्राफ्ट एयरबस की स्पेन फैक्ट्री से मंगाए जाएंगे, ये 16 एयरक्राफ्ट 48 महीने के अंदर डेलीवर करने हैं.
टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने डील पर कहा है कि - एयरबस डिफेंस और Tata Advanced Systems के बीच C-295 एयरक्राफ्ट बनाने के लिए हुए इस करार को मिली मंजूरी भारत में एविएशन और एविवोनिक्स सेक्टर को निजी क्षेत्र के लिए खोलने की दिशा में उठाया गया बहुत बड़ा कदम है.
दरअसल ये नए C-295 विमान भारतीय वायु सेना के पुराने पड़ चुके Avro-748 विमानों की जगह लेंगे. मेक इन इंडिया के तहत इस प्रोजेक्ट पर काम होना है, इससे अगले कुछ सालों में करीबन 6 हजार नौकरियां जेनरेट होंगी.