जिओ 5जी (5G network in India) को सीधी टक्कर देने के लिए टाटा ग्रुप के टीसीएस और भारती एरयटेल (Airtel and tata group JV) ने हाथ मिलाया है. जनवरी 2022 से देश में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कमर्शियल इस्तेमाल शुरू होगा. अब भारत के पास जल्द ही अपना 5G नेटवर्क होने वाला है. एयरटेल भारत सरकार और ग्लोबल स्टैंडर्ड का ध्यान में रखते हुए सिस्टम को उपयोग करने के लिए तैयार करेगा.
वहीं TCS नेटवर्क और कम्युनिकेशन की जरूरतों पर काम करेगा. दूसरी तरफ रिलायंस ग्रुप देशभर में पहले से ही भारत में 5G की टेस्टिंग कर रहा है. अब उपभोक्ताओं को 5G के लॉन्च के दौरान Jio और एयरटेल की कड़ी टक्कर देखने को मिलेगा.