टाटा समूह की फर्म टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर नवी मुंबई में एक प्रीमियम IT पार्क परियोजना का निर्माण करने के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. कंपनी अगले 8 सालों के दौरान चरणबद्ध तरीके से 'ग्रेड-ए' IT पार्क परियोजना 'इंटेलियन पार्क' का 70 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में विकास करेगी. टाटा के पास नवी मुंबई के घनसोली इलाके में 47.1 एकड़ जमीन है. टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रबंध निदेशक एवं CEO संजय दत्त ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद आईटी परिसर में 70,000 से अधिक लोग काम करेंगे.
TATA ने कहा कि वह ब्रिटेन स्थित निवेश फर्म एक्टिस के साथ मिलकर इस परियोजना को तैयार करेगा. आने वाले वर्षों में कार्यालय और डेटा सेंटर स्थलों की मांग में वृद्धि की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.