कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने टाटा संस को एअर इंडिया के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है. CCI ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. आयोग ने टाटा ग्रुप को एअर इंडिया, एअर इंडिया एक्सप्रेस और एअर इंडिया SATS एयरपोर्ट सर्विसेज में शेयरहोल्डर्स के अधिग्रहण की मंजूरी दी है.
दरअसल, टाटा कंपनी ने सरकारी एयरलाइंस कंपनी को सबसे ज्यादा 18 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था. बता दें कि Tata Sons के पास अब 3 एयरलाइंस हो गईं. इससे पहले ग्रुप के पास Vistara और AirAisa में भी हिस्सेदारी है. सरकारी आंकड़े के मुताबिक, 31 अगस्त 2021 तक एअर इंडिया पर कुल 61,562 करोड़ रुपये का कर्ज था. टाटा ने 15,300 करोड़ रुपये का कर्ज उतार दिया है.